बिहारशरीफ, जुलाई 6 -- बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) और निषाद विकास संघ ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। रविवार को शहर के बड़ी पहाड़ी मोहल्ला स्थित एक निजी हॉल में दोनों संगठनों की संयुक्त बैठक हुई। इसमें जिला स्तरीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में बूथ जीतो, चुनाव जीतो का मंत्र दिया गया। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए जिला कोर कमेटी का गठन किया गया। आगामी 9 जुलाई को मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के बैनर तले प्रत्येक प्रखंड में धरना देने का प्रस्ताव भी लाया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार बिंद ने की तो संचालन विजय निषाद ने किया। मौके पर विद्यानंद प्रसाद, रामबली प्रसाद, विनय केवट, प्रदुमन केवट, चंद्रमनी बिंद, अश...