औरंगाबाद, जून 2 -- औरंगाबाद जिले के पौथू में भाजपा अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अनिल कुमार चंद्रवंशी के आवास पर कर्पूरी अतिपिछड़ा संघर्ष मोर्चा की बैठक की गई। राजनीतिक दलों के द्वारा अतिपिछड़ा समाज की हो रही उपेक्षा और मान सम्मान नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। एनडीए और इंडिया गठबंधन गोह विधानसभा से अतिपिछड़ा समाज से आने वाले को विधानसभा चुनाव में टिकट दे, टिकट नहीं मिलने पर समान विचारधारा वाले को वोट देने की बात कही गई। कहा गया कि चुनाव आने पर अतिपिछड़ा समाज के लोगों को खोज कर उनका मत और समर्थन लिया जाता है लेकिन चुनाव के बाद मान सम्मान नहीं दिया जाता है। एकजुट होकर इसका विरोध करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अनिल चंद्रवंशी ने कहा कि चुनाव में अतिपिछड़ा को आबादी के अनुरूप टिकट नहीं मिलता ह...