किशनगंज, जून 1 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के स्थानीय नेताओं एव बूथ लेवल कर्मियों (बीएलओ) के साथ एक बैठक आयोजित कर चुनाव संबंधित विस्तृत चर्चा करते हुए कई जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए । इस दौरान उप विकास आयुक्त ने राजनीतिक दलों के नेताओ से बूथ स्तर की जानकारी लेते हुए हर हाल में 18 वर्ष की आयु को प्राप्त करने वाले नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की बात कही , साथ ही उन्होंने बीएलओ पर्यवेक्षक को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कई ऐसे मतदान केंद्र है जहाँ पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं का अनुपात कम है जिसमें ...