सीवान, अक्टूबर 4 -- नीरज कुमार पाठक सीवान। जिले की नई मतदाता सूची जारी होने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी भी अब तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे , वोटर लिस्ट जारी होने के बाद से मिले आंकड़ों के आधार पर राजनीतिक दल अपना समीकरण बनाना भी शुरू कर दिए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से 30 सितम्बर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई। नई सूची के अनुसार, जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 24 लाख 44 हजार 322 हो गई है। इसमें पुरुष मतदाता 12 लाख 97 हजार 171, महिला मतदाता 11 लाख 47 हजार 99 और थर्ड जेंडर के 52 मतदाता हैं। जिले का औसत जेंडर अनुपात 884 है। यह राज्य के औसत के करीब है, लेकिन आदर्श स्थिति से अभी भी पीछे है। सबसे अच्छा जेंडर अनुपात रघुनाथपुर में 898 और सीवान में 895 विधानसभा क्षेत्रों में दर्ज किया गया है, जबक...