सहारनपुर, नवम्बर 16 -- देवबंद। भारतीय किसान संघ की बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा गन्ना मूल्य घोषित करने पर आभार व्यक्त किया गया। साथ ही आगामी वर्ष में भी गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। रविवार को एसडीएम कार्यालय परिसर में एकत्र भाकिसं के किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व प्रदेश संयोजक श्यामवीर त्यागी ने कहा कि सरकार को आगामी गन्ना सीजन में भी गन्ना मूल्य बढ़ाना चाहिए। उन्होंने इस वर्ष सरकार द्वारा घोषित गन्ना बढ़ौतरी मूल्य का स्वागत किया। विक्रम सिंह पुंडीर ने कहा कि किसानों के सामने छुटा पशुओं की बड़ी समस्या है। उन्होंने शासन प्रशासन से इसका समाधान किए जाने की मांग की। मणीकांत भारद्वाज ने कहा कि किसान खाद की समस्या से परेशान है। जबकि गेहूं की ब...