बक्सर, जुलाई 22 -- कई निर्णय युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक अलग-अलग कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए अपील की बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गंगा की स्वच्छता व आगामी स्वीप कार्यक्रमों के मद्देनजर मंगलवार को युवाओं के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें उपस्थित युवाओं को आगामी अलग-अलग कार्यक्रमों में सहभागिता के लिए अपील की गई। दरअसल, जिला गंगा समिति के नोडल अधिकारी आलोक नारायण वत्स ने माय भारत व रुद्रा टीम के युवाओं के साथ कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में बैठक की। इसमें आगामी दिनों में पौधरोपण, गंगा स्वच्छता अभियान के साथ कई अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए युवाओं के साथ विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आगामी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदान के अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए युवाओं से अनुरोध किया ग...