घाटशिला, सितम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। सोमवार को पांवड़ा पंचायत स्थित एक होटल में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक हुई, इसमें आने वाले घाटशिला विधान सभा के उपचुनाव की तैयारी को लेकर मंथन किया गया। आयोजित बैठक में घाटशिला प्रखंड के राजनीतिक और सामाजिक भविष्य की दिशा तय करने के विषय पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में दिवंगत रामदास सोरेन के सुपुत्र सोमेश चन्द्र सोरेन मौजूद थे। उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव केवल सत्ता का नहीं, बल्कि जनता के अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने हर कार्यकर्ता को यह जिम्मेदारी सौंपी कि एक-एक मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना झामुमो का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि वह अपने बाबा रामदास सोरेन के अधूरे सपना व कार्य को पूरा करने के संकल्प लेकर ही चुनाव मैदान में उतरे हैं, अब कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है...