अमरोहा, सितम्बर 18 -- हसनपुर। तहसील क्षेत्र के गांव अगापुर उर्फ याकूबपुर सेमला मार्ग पर लगे कूड़े के ढेर और जलभराव से ग्रामीण परेशान हैं। यह सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है, लेकिन सड़क पर गंदगी और गड्ढों में भरा पानी बीमारियों को न्योता दे रहा है। सड़क पर कूड़े के ढेर लगे हैं, जिनसे भयंकर बदबू आ रही है। इन ढेरों के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। जिससे डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा लगातार बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि न तो स्वच्छता विभाग की तरफ से कोई सुविधा है और न ही साफ-सफाई पर ध्यान दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है। इस दौरान अजय सैनी, आकाश, दिनेश...