हापुड़, अक्टूबर 2 -- विधानसभा क्षेत्र के गांव आगापुर सराय में 118 इंजीनियर कोर के शहीद हवलदार जतन वीर की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके पैत्रिक गांव में स्थापित प्रतिमा का बृहस्पतिवार को अनावरण किया गया। शहीद स्थल का निर्माण शहीद के पिता मदन सिंह भाटी और भाई मनबीर सिंह भाटी ने कराया है। विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद नागर ने प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक भी शामिल हुए। सभी ने प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर शहीद को नमन किया और पूर्व सैनिकों ने सैल्यूट कर अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की। इस मौके पर कैप्टन राजेश चौधरी, हवलदार शाहिद अली, आदिल चौधरी, कैप्टन गोपीचंद, सेवा राम, महीपाल सिंह, हवलदार रामबीर सिंह, सूबेदार ...