मुजफ्फरपुर, जनवरी 27 -- फोटो: - मालदह, जर्दा, बंबई व किशनभोग में दिखाई देने लगा मंजर - ठंड अधिक रहने से जनवरी में दिखने लगा शत-प्रतिशत मंजर - किसान बोले, कोहरा जारी रहा तो मंजर के झुलसने का खतरा मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अगात आम के पेड़ों में मंजर आने लगा है। इससे किसान काफी उत्साहित हैं पर लगातार जारी कोहरा ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। किसानों का कहना है कि मंजर के समय कोहरा पड़ने से मंजर झुलसने का खतरा बना रहता है। दरअसल, इस बार जनवरी में लगातार तापमान कम रहने से आम के बाग सुशुप्तावस्था में अधिक दिनों तक रहे। इसके कारण पेड़ों में शत-प्रतिशत मंजर आने की उम्मीद है। मालदह, जर्दा, बंबई, किशनभोग में अभी से मंजर आना शुरू हो गया है। कुढ़नी के केरमा निवासी मो. सरफराज ने बताया कि वर्तमान में अगात किस्म के आम मालदह, जर्दा, बंबई व किशनभोग मे...