देवघर, नवम्बर 9 -- जसीडीह प्रतिनिधि बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआईटी), देवघर परिसर में उत्साह, नवाचार और रचनात्मकता के रंगों से सराबोर रहा, जब वार्षिक तकनीकी एवं सांस्कृतिक महोत्सव 'आगाज़ 2025' का भव्य आयोजन किया गया। महोत्सव ने न केवल छात्रों की तकनीकी प्रतिभा को मंच दिया बल्कि उनकी कलात्मक अभिव्यक्ति को भी नए आयाम प्रदान किए। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. स्वपन कुमार घोष गौराई द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के छात्र तकनीक व सृजनशीलता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपार क्षमता रखते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आगाज़ जैसे मंच युवाओं को अपनी प्रतिभा पहचानने और उसे दुनिया के सामने प्रस्तुत करने का अवसर देते हैं। दिन के पहले सत्र में संस्थान क...