बिजनौर, जनवरी 1 -- बिजनौर। शासन के निर्देश पर एक जनवरी से 31 जनवरी तक मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ गुरुवार को डीएम जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट परिसर में वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान डीएम ने सड़क सुरक्षा की शपथ भी दिलाई। गुरूवार को कलेक्टेªट परिसर में डीएम जसजीत कौर ने कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रतिनिधियों और आमजन को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इसके बाद उन्होंने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो पूरे माह जनपद के प्रमुख चौराहों और क्षेत्रों में भ्रमण कर सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन शिव शंकर सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन गौरी शंकर ठाकुर, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक मानवेन्द्र प्रताप सिंह, एआरएम बिजनौर डिपो अशो...