कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वावधान में सुरेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल टी 20 कोडरमा प्रीमियर लीग का आयोजन 12 जून से 23 जून तक सीएच हाई स्कूल मैदान में किया जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह 12 जून की सुबह 11 बजे होगा। इस अवसर पर झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और उपाध्यक्ष संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जिले के कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति भी इस कार्यक्रम को विशेष बनाएगी। टूर्नामेंट के सफल आयोजन की कमान केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह और कोषाध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू ने संभाली है। आयोजन समिति में अनिल सिंह, कृष्ण ब्रह्मपुरिया, विनोद विश्वकर्मा, डॉ. उपेंद्र भदानी, विवेकानंद चौधरी, उमेश सिंह, आलोक ...