बलिया, मार्च 17 -- बलिया। एसटी प्रमाण पत्र जारी करने की मांग को लेकर गोंड समाज के छात्र और युवाओं द्वारा मॉडल तहसील परिसर में ऑल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के बैनर तले दिया जा रहा धरना सोमवार को जारी रहा। धरना पर बैठे लोगों ने तहसीलदार और लेखपालों पर शासनादेश की अवमानना का आरोप लगाया। गोंड महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास गोंड ने कहा कि आदिवासी गोंडऊ नाच गोंडऊ बाजा हुरुका के साथ 26 मार्च डीएम जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया जायेगा। इस मौके पर मनोज शाह, संजय गोंड, सुरेश शाह, अरविंद गोंड, श्रीपति गोंड, सूचित गोंड, रवि गोंड, रघुनाथ गोंड, विनोद गोंड, सिकंदर गोंड, शिवजी गोंड, श्रीभगवान गोंड, अनिल शाह, पारस गोंड, रामनारायण गोंड, महंत गोंड, त्रिलोकी गोंड थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...