बलिया, फरवरी 11 -- बलिया, संवाददाता। गोंड समाज को अनुसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र जारी करने की मांग को लेकर आल गोंडवाना स्टूडेन्ट्स एसोसिएशन (आगसा) के बैनर तले मॉडल तहसील में आदिवासी जनजाति गोंड समाज के छात्र नौजवानों का धरना सोमवार को 10वें दिन जारी रहा। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने मांग पूरा होने तक धरना जारी रखने का ऐलान किया। इस मौके पर संजय गोंड, बच्चा लाल गोंड, सुमेर गोंड, सूचित गोंड, कृष्णा गोंड, संदीप गोंड, श्रीपति गोंड, सोनू गोंड, गोपाल जी, ओमप्रकाश गोंड आदि थे। बांसडीह हिसं के अनुसार गोंड जाति को अनसूचित जनजाति का प्रमाणपत्र तहसील द्वारा नहीं जारी किये जाने से आक्रोशित भारतीय गोंड महासभा के सदस्यों ने सोमवार को ब्लॉक परिसर से जूलूस निकाला और प्रदर्शन किया तथा एसडीएम बांसडीह अभिषेक प्रियदर्शी को पत्रक सौंप प्रमाण पत्र जारी कर...