हाजीपुर, मार्च 2 -- महुआ। एक संवाददाता आने वाले समय में आग की भयावता की है। इस वक्त हर लोगों को आग से बचने की जरूरत है। इसको लेकर मार्च के प्रथम दिन स्कूलों में आगलगी से बचाव के तरीके बताए गए। वहीं बच्चों को मॉक ड्रिल कराया गया। महुआ के संत कबीर उच्चतर विद्यालय नीलकंठपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक अजीत कुमार पप्पू के निर्देशन में नोडल शिक्षक मो मुकीम अख्तर द्वारा आग से बचाव को लेकर जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को मॉक ड्रिल कराया और आग की भयावता से बचने के तरीके बताएं। उन्होंने बताया कि आने वाला समय में आग से भयावता से बचने की जरूरत है। लापरवाही के कारण आग लगती है। जिससे इलाका साफ हो जाता है। छोटी सी चिंगारी बड़ी रूप लेती है। उन्होंने स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल कराकर चूल्हे की गर्म राख और आग को जहां-तहां फेंकने से परहेज करने को बताया। उन्...