मऊ, जनवरी 6 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के भटौली में सोमवार देर रात अज्ञात कारणों से लगी आग में एक परिवार की तीन झोपड़ियों सहित सात बकरियां तथा 15 हजार नगदी एवं लगभग एक लाख के गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। आगलगी की घटना से पीड़ित परिवार काफी आहत है तथा खुले आसमान के नीचे आ गया है। ओमप्रकाश राजभर एवं इंद्रजीत राजभर का परिवार नित्य की भांति खा पीकर ठंड के चलते अपने रिहाईसी झोपड़ियों में सोया था। देर रात अचानक झोपड़ियां धू-धू कर जलने लगीं। घटना की भनक लगते ही परिजन बाहर भागकर अपनी जान बचाया। मौके पर जुटे लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। लेकन जब तक आग बुझ पाती तब तक तीन झोपड़ियां एवं किराने की दुकान, सात बकरियों और 15 हजार नगदी सहित एक लाख रुपए गृहस्थी के समान को अग्निदेव ने अपने काल के गाल में समाहित कर लिया। इस घटना...