जमशेदपुर, जुलाई 30 -- जमशेदपुर।भिलाईपहाड़ी स्थित अमूल मिल्क वेयरहाउस में आग लगने की घटना के मामले में अब अमूल के चार अधिकारियों को नोटिस जारी करने की तैयारी की जा रही है। अमूल गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड के साथ एनएस सिन्हा, रैबती रमन और केशव सिंह को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भेजा जाएगा।यह कार्रवाई मुन्ना कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर की जा रही है, जिसमें कंपनी निदेशक राकेश कुमार सिंह ने अमूल अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। घटना में करीब 2.5 करोड़ रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ।शिकायत में वेयरहाउस में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और आग से उत्पाद, ऑफिस, वायरिंग, आइसक्रीम-बटर यूनिट, पीईबी स्ट्रक्चर व बाउंड्री वॉल के जलकर नष्ट होने की बात कही गई है। पुलिस का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने क...