बोकारो, नवम्बर 20 -- बोकारो शहर के सिटी सेंटर सेक्टर चार में मंगलवार की रात भीषण आगलगी के बाद बुधवार को पीड़ित 8 दुकानदार अपनी संपत्ति का मूल्यांकन करने में जुटे रहे। दुकानदारों की माने तो इस भीषण आगलगी में करीब 26.5 लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है। अहले सुबह दुकानदार दोपहर तक अपनी दुकानो में बचे हुए मलबे व जली हुई सामग्री को समेटते नजर आए। दुकानदारो का कहना था कि आगलगी से दुकान में रखी सामग्री नहीं के बराबर बची है। शंभु यादव ने बताया कि नुकसान की भरपाई कर पाना मुश्किल है। शाम के वक्त आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ है। सबसे अधिक नुकसान कार एसेसरीज सेंटर को हुआ। जिसमें आने वाले शादी विवाह सीजन को देखते हुए काफी तैयारी की गई थी। सैलून संचालक की कई कुर्सियां आग के हवाले हो गई। सुबह कुर्सियों के ढांचे एकत्रित कर रहे थे, ताकि उसे मरम्मत करवा...