बेगुसराय, जनवरी 24 -- भगवानपुर, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के नरहरीपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव के वार्ड संख्या 3 स्थित महादलित टोले में शनिवार की दोपहर अगलगी की घटना में दो दर्जन से अधिकफूस की झोपडी जल कर राख हो गई ।इससे लाखों रुपए मूल्य की संपति का नुकसान होने का अनुमान है।इस घटना में मेघों सदा का 4 वर्षीय पुत्र राजनीश कुमार भी हल्का झुलस गया।उसे इलाज के लिए ले जाया गया।ग्रामीणों और दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सके।घर में रखे बिछावन, अनाज, कपड़ा, बॉक्स, नगदी सहित सभी समान जल गया।अगलगी का कारण खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी बताया जाता है।अगलगी के कारण पीड़ित परिवार के लिए ठंड में रात गुजरना दुभर हो गया है।घटना की सूचना पाकर सीओ रानू कुमार,राजस्व कर्मचारी सुधीर कांत, थाने के एसआई अभिषेक रंजन,अजय कुमार दलबल के साथ घटन...