कन्नौज, अक्टूबर 19 -- तालग्राम (कन्नौज), संवाददाता। आगरा -लख़नऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार को गोरखपुर से दिल्ली जा रही एक बस ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में जा टकराई। टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस हेल्पर की मौत हो गई। जबकि तीन सवारियां घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू कराकर मामले की कार्रवाई शुरू की है। गोरखपुर से बस 20 सवारियों को लेकर रविवार को दिल्ली जा रही थी। बस ओवरटेक करने के दौरान ट्रक में जा टकराई। टक्कर लगते ही बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में बस सवार चार लोग घायल हो गए। हादसे में बस चालक अनमोल जिला औरैया बस हेल्पर संतोष, और सवारी अशोक कुमार सिंह पुत्र...