आगरा, अक्टूबर 4 -- उत्तर प्रदेश के आगरा में मूर्ति विसर्जन के दौरान उटंगन नदी में डूबे सात युवकों की तलाश में जहां सेना और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हैं, वहीं निजी गोताखोर भी वहां पहुंचे। युवकों की तलाश में उन्होंने भी अभियान चलाया। हालांकि उनको भी सफलता नहीं मिल सकी। ये निजी गोताखोर सिंकदरा क्षेत्र के गांव नगला नाथू के रहने वाले हैं। दो गोताखोर जौनपुर से आए हैं। आठ गोताखोरों के इस दल का नेतृत्व गुड्डू कर रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी होने पर वह टीम के साथ यहां पहुंचे हैं। इसी साल जून के महीने में कैलाश घाट पर डूबीं छह बच्चियों के शव उन्होंने ही बरामद किए थे। इसके अलावा जगनेर के मेवली कलां में भी गहराई तक डूबे किशोर के शव को भी उन्होंने बरामद किया था। इस दल में गुड्डू के अलावा रवि, महेंद्र, श्री भगवान, पीतम, पूरन, मुन्ना सनी आदि...