फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। दिल्ली-आगरा हाईवे पर ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने गुरुवार देर रात एक कार चालक ने एक के बाद एक तीन वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में छह लोग घायल हुए, जिनमें एक महिला और टैंपो चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने आरोपी देवरत, निवासी स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। आरोपी है कि नशे की हालत में आरोपी ने इस हादसे को अंजाम दिया यह हादसा गुरुवार रात करीब 11:15 बजे दिल्ली जाने वाली लेन पर हुआ। एक काले रंग की एसयूवी कार ने सबसे पहले लोडिंग टैंपो को पीछे से टक्कर मारी। इससे टैंपो चालक गुरुदयाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। कार चालक ने इसके बाद लग्जरी कार को टक्कर मार दी। कुछ दूरी पर ओल्ड फरीदाबाद मेट्रो स्टेशन के सामने उसने तीसरी कार को भी टक्कर मारी।...