मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- कुंदरकी (मुरादाबाद)। आगरा नेशनल हाईवे जलालपुर मार्ग के निकट बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार रोडवेज बस ने दो बाइक में टक्कर मार दी। इससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मार्ग पर जाम लग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोडवेज बस बिलारी से मुरादाबाद की ओर तेज़ रफ़्तार में जा रही थी। अचानक संतुलन बिगड़ने पर चालक ने आगे चल रही दो बाइकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक पर सवार चारों व्यक्ति दूर जा गिरे और बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खंदक में चली गई। बस में काफी यात्री सवार थे, जिससे हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। मोटरसाइकिल पर सवार बिलारी के गांव सियाली नंदा निवासी दो सगे भाई कमल (32) और विनय पुत्र रामगोपाल, जो रिल...