फरीदाबाद, नवम्बर 11 -- बल्लभगढ़। आगरा हाईवे पर एस्कॉर्ट्स मुजेसर मेट्रो स्टेशन के सामने मंगलवार देर शाम दो गाड़ियों की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में करीब नौ लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के चलते करीब एक से डेढ़ घंटे तक हाईवे पूरी तरह से जाम रहा। यातायात पुलिस और स्थानीय पुलिस ने मिलकर क्षतिग्रस्त गाड़ियों को मौके से हटवाया और उसके बाद जाम को खुलवाया। जानकारी के अनुसार एस्कॉर्ट मुजेसर मेट्रो स्टेशन के सामने नेशनल हाईवे पर पुल से नीचे उतरते वक्त एक पिकअप गाड़ी जिसका टायर पंचर हुआ था, चालक ने उसे साइड में खड़ा किया थी तभी पीछे से लोहे की पत्तियों से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पिकअप को ओवरटेक किया। इस दौरान पीछे से रफ्तार में आ रहे एक कैंटर चालक ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। कैंटर का अगल...