प्रमुख संवाददाता, मई 3 -- कमिश्नरेट में दहशत का माहौल है। दस दिन में छह गोलीकांड हो चुके हैं। दो लोगों की जान जा चुकी है। एक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है। एक भी वारदात में यह नहीं देखा गया कि आखिर पुलिस से चूक कहां हुई। इस बार सिकंदरा क्षेत्र के व्यस्त चौराहे के पास दिनदहाड़े बदमाशों ने लूट के दौरान सराफा व्यापारी को मार डाला। घटना के बाद से कारोबारियों में आक्रोश है। सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। कारगिल चौराहे के पास छह दिन में दूसरी वारदात हुई है। पुलिस की चेकिंग हवा हवाई साबित हो रही है।टक्कर लगने पर ऑटो चालक को मारी गोली 23 अप्रैल की दोपहर केंद्रीय हिंदी संस्थान मार्ग पर न्यू आगरा क्षेत्र में कार में टक्कर लगने पर ऑटो चालक विद्या नगर, नगला पदी निवासी जवाहरलाल को गोली मारी गई थी। वारदात को सूर्यलोक कालोनी, मऊ रोड निवासी अजय यादव ने अंजाम ...