आगरा, नवम्बर 6 -- बाह, हिन्दुस्तान संवाद। राजा बदन सिंह खेल गांव बटेश्वर में जिला पंचायत द्वारा आयोजित कराई गई कबड्डी प्रतियोगिता में फाइनल में आगरा स्टेडियम ने रुदमुली ए को 42-25 के अंतर से हरा कर जीत दर्ज की। क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद आगरा स्टेडियम, रुदमुली ए, रुदमुली बी एवं लाइब्रेरी बाह की टीम ने सेमी फाइनल में प्रवेश किया। पहला सेमी फाइनल रुदमुली ए एवं लाइब्रेरी बाह की टीम के बीच खेला गया। 50-13 के अंतर से एकतरफा जीत दर्ज कर रुदमुली ए ने फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमी फाइनल रुदमुली बी और आगरा स्टेडियम के बीच खेला गया। जिसमें आगरा स्टेडियम ने 29-23 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। तीसरे स्थान के लिए रुदमुली बी और लाइब्रेरी बाह के बीच मुकाबला हुआ। जिसमें रुदमुली बी ने 25-15 के अंतर से जीत दर्ज की। निर्णायक सूर्य प्रताप...