आगरा, सितम्बर 28 -- भारतीय रेलवे की प्रीमियम ट्रेन अमृत भारत एक्सप्रेस अब आगरा से होकर गुजरेगी। रेलवे बोर्ड ने दरभंगा-मदार जं. अमृत भारत ट्रेन के परिचालन की घोषणा की है। ट्रेन 29 सितंबर को अपने पहले सफर पर रवाना होगी। ट्रेन सोमवार को दरभंगा से सुबह 11 बजे चलकर मंगलवार को सुबह 10:20 बजे ईदगाह जं. स्टेशन पहुंचेगी और दो मिनट के ठहराव के बाद शाम 6:30 बजे मदार जं. पहुंचेगी। ट्रेन में 22 कोच लगे होंगे। इस सफर के पूरा होने के बाद रेलवे जल्द ही ट्रेन के नियमित परिचालन की तिथि घोषित करेगी। गौरतलब है कि अमृत भारत ट्रेन भारतीय रेलवे की एक्जीक्यूटिव ट्रेन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...