आगरा, नवम्बर 27 -- राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने आगरा क्षेत्र के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आगरा से हरिद्वार के लिए नई रेलगाड़ी शुरू करने की मांग केंद्र सरकार से की है। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को एक विस्तृत पत्र भेजा है। सांसद नवीन जैन का कहना है कि आगरा से हाथरस, अलीगढ़, खुर्जा, बुलंदशहर और हापुड़ होते हुए मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार तक कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है। इस कारण यात्रियों को सड़क मार्ग का सहारा लेना पड़ता है, जिससे यातायात दबाव बढ़ता है और दुर्घटनाओं तथा प्रदूषण की स्थिति भी गंभीर होती जाती है। उन्होंने कहा कि जब कभी मथुरा और दिल्ली के बीच रेलवे स्टेशन पर किसी भी प्रकार का आकस्मिक कार्य होता है, तब भी आगरा से हरिद्वार जाने वाली रेलगाड़ी इसी मार्ग से आगरा-एत्मादपुर-हाथरस होते हुए गंतव्य को जाती...