हिन्दुस्तान संवाददाता, मई 4 -- यूपी में फतेहाबाद की आगरा रोड स्थित विजय नगर कॉलोनी से अगवा आठ साल के बालक अभय प्रताप का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। आठ वर्षीय अभय प्रताप बुधवार शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। तव से पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी है। डीसीपी पूर्वी द्वारा सर्विलांस सेल, एसओजी, थाना फतेहाबाद पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी। अब खुलासे में हो रही देरी को लेकर थाना डौकी पुलिस व बसई अरेला को भी लगाया है। सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद और बाह को भी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है। शनिवार को पुलिस टीमों द्वारा परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गयी। यह भी पढ़ें- कौन से बाबा शिवानं...