मुजफ्फरपुर, मार्च 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाताआगरा में लाखों रुपये की साइबर ठगी के दो साल पुराने मामले के आरोपित की तलाश में रविवार को आगरा साइबर थाने की पुलिस मुजफ्फरपुर पहुंची। काजी मोहम्मदपुर थाना के गन्नीपुर रामदयालु रोड निवासी नीलेश कुमार नामक शातिर के संबंध में जानकारी ली। स्थानीय मोहल्ला में जाकर पुलिस ने छानबीन की, लेकिन आरोपित का सत्यापन नहीं हो सका। इसके बाद पुलिस टीम आगरा लौट गई। काजी मोहम्मदपुर थानेदार मनोज साह ने बताया कि आगरा से साइबर थाने के एसआई शैलेंद्र कुमार और तेजवीर सिंह साइबर फ्रॉड कांड के आरोपित के सत्यापन के लिए आई थी। आरोपित के नाम पते पर जाकर छानबीन की गई लेकिन, उसका सुराग नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...