एटा, दिसम्बर 11 -- केंद्रीय राज्य मंत्री/आगरा सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र में रेल सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को रेल मंत्री से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की। लंबित कई रेल सुविधाओं से संबंधित प्रस्तावों को रेल मंत्री के समक्ष रखा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने अवागढ़ स्टेशन पर एटा-आगरा फास्ट पैसेंजर ट्रेन के ठहराव की मांग की, जिससे अवागढ़-वसुंधरा क्षेत्र के यात्रियों को भी इस रेल सेवा का भरपूर लाभ मिल सके। उन्होंने दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन पर आगरा संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले जलेसर रोड स्टेशन पर पर टाटा नगर-मूरी एक्सप्रेस के अपडाउन ठहराव की मांग की। बरहन जंक्शन पर कटिहार-हावड़ा एक्सप्रेस और महानंदा एक्सप्रेस के अपडाउन ठहराव की मांग भी रखी। इतना ही नहीं उ...