प्रमुख संवाददाता, मई 8 -- आगरा में लूट के बाद सराफा कारोबारी योगेश चौधरी हत्याकांड में शामिल बदमाश फारुख प्रदेश छोड़कर फरार हो गया है। उसे भगाने में पुलिस से मुठभेड़ में मारे गए बदमाश अमन के पिता संजीव ने मदद की थी। पुलिस ने अमन के पिता के खिलाफ जगदीशपुरा थाने में मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया। 50 हजार के इनामी बदमाश की तलाश के लिए तीन स्पेशल टीमों को लगाया गया है। पुलिस आयुक्त के सख्त निर्देश हैं कि बदमाश हिन्दुस्तान के किसी भी कोने में छिपा हो पुलिस खोजकर लाए। दो मई को कारगिल चौराहा (सिकंदरा) के पास बालाजी ज्वैलर्स की दुकान में दिनदहाड़े लूट हुई थी। वारदात के समय शोरूम पर सेल्सगर्ल रेनू और एक महिला ग्राहक मौजूद थीं। लूट करके शोरूम से बाहर निकले बदमाशों को सराफा कारोबारी योगेश चौधरी ने पकड़ने का प्रयास किया था। बदमाश ने उन्हें गोली मार दी थी...