आगरा, जुलाई 18 -- केंद्रीय विद्यालय संगठन की 54वीं राष्ट्रीय बालक जूडो प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले खेले गए। केंद्रीय विद्यालय नंबर-1 में खेली जा रही प्रतियोगिता में देशभर से आए बच्चों ने पदक जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। तीसरे दिन अंडर-17 आयुवर्ग में फाइनल मुकाबले खेले गए। विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीन कुमार मलिक ने बताया प्रतियोगिता में देशभर के 21 संभागों से 345 आए बच्चे अंडर-14, 17 एवं 19 आयुवर्ग में प्रतिभाग कर रहे हैं। उप प्रधानाचार्य विनीता शर्मा ने बताया तीसरे दिन अंडर-17 आयुवर्ग में सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन के आगरा संभाग के उपायुक्त शेक ताजुद्दीन एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी संजय शर्मा ने पुरस्कृत किया। तीसरे दिन अंडर-17 आयुवर्ग की 50 किलो...