हापुड़, दिसम्बर 7 -- शनिवार को बक्सर स्थित सरस्वती शिशु सदन के छात्रों ने व्यवहारिक एवं अतिरिक्त शिक्षा के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए आगरा का शैक्षिक भ्रमण किया। इस भ्रमण का मुख्य आकर्षण विश्व धरोहर ताजमहल और ऐतिहासिक आगरा किला रहा। शैक्षिक टूर का शुभारंभ विद्यालय निदेशक श्री लोकमणि शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ छात्रों को देश के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध संस्कृति और अद्भुत वास्तुकला का प्रत्यक्ष अनुभव कराना विद्यालय का प्रमुख लक्ष्य है। भ्रमण के दौरान शिक्षकों की देखरेख में छात्रों ने ताजमहल की बारीक वास्तुकला, मुगल काल का इतिहास और उससे जुड़ी रोचक जानकारियों को ध्यानपूर्वक समझा। बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और स्मारकों के ऐतिहासिक महत्व को जानने में गहरी रुचि दिखाई। इस शैक्षि...