लखनऊ, अप्रैल 21 -- -राज्यपाल से मिला सिख प्रतिनिधि मंडल, -साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी महाराज के 350 में शहीदी वर्ष उपलक्ष में दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।। -गुरु तेज बहादुर के नाम पर हो जेवर एयरपोर्ट का नाम लखनऊ, विशेष संवाददाता साहिब श्रीगुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के तत्वाधान में सात सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से भेंट कर उन्हें दो सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। गुरु गोविंद सिंह सेवा समिति के सचिव एवं उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने बताया कि साहिब श्री गुरु तेग बहादुर के बलिदान को वर्ष 2025 में 350 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। इस अवसर पर सिख समाज की यह भावना है कि आगरा का अथवा शाहजहांपुर का नाम परिवर्तित कर साहिब श्री गुरु तेग बहादुर नगर कर दिया जाए। श्री सिंह ने बताया कि साहिब श...