नीरज शर्मा, मई 21 -- आगरा नगर निगम ने शहर को कचरे को निस्तारित करने और इस कचरे से बिजली बनाने के लिए वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का काम तेज करा दिया है। निगम के अधिकारियों के मुताबिक 2026 में यह प्लांट चालू हो जाएगा और करीब 35 मेगावाट बिजली पैदा होगी। प्लांट के बनने के न केवल आगरा का कचरा झट से निस्तारित होगा, बल्कि आसपास के जिलों के कचरे को भी यहां निस्तारित कर दिया जाएगा। प्लांट की क्षमता बढ़ने पर आगरा के साथ-साथ फिरोजाबाद और मथुरा तक का कचरा यहां जलाया जा सकेगा। नगर निगम का कुबेरपुर में खत्ताघर है। इस खत्ताघर पर ही वेस्ट टू एनर्जी प्लांट लगाने का प्रस्ताव पास हुआ है। टीटीजेड से भी अनुमति मिल चुकी है। पहले आगरा में प्रस्तावित इस प्लांट से करीब 10 मेगावाट बिजली पैदा करने की योजना थी। बाद में इसे बढ़ाकर पहले 15 मेगावाट किया और उसके बाद दोगुने ...