लखनऊ, सितम्बर 26 -- राज्य सरकार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ने के लिए फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनाने जा रही है। इसके बनने के बाद फर्रुखाबाद से आगरा और राजस्थान का सफर आसान हो जाएगा। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला हुआ। औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से गंगा एक्सप्रेसवे तक वाया फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे बनने से सीधा लाभ प्रदेश के छह जिलों इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर और हरदोई के लोगों को मिलेगा। 90.838 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण होने से ये सभी जिले आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और प्रयागराज से मेरठ गंगा एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ जाएंगे। इसके निर्माण पर 7 हजार 488 करोड़ रुपये खर्च ...