उन्नाव, अक्टूबर 16 -- यूपी के उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। शौच के लिए एक्सप्रेस-वे पर रुके दो विदेशी नागरिकों को कार ने रौंद दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से पुलिस में हड़कंप मच गया। घटना बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के नसिरापुर गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार थाईलैंड के दो पर्यटक कार बुक करके श्रावस्ती से दिल्ली जा रहे थे। गुरुवार की शाम जब वजह आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर पहुंचे तो शौच के लिए गाड़ी रुकवाई। दोनों पर्यटक एक्सप्रेस के नीचे उतर कर शौच के लिए जाने लगे। हालांकि ड्राइवर गाड़ी में ही बैठा रहा। इसी दौरान तेज रफ्तार एक कार ने दोनों विदेशी नागरिकों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्र...