फिरोजाबाद, अक्टूबर 24 -- यूपी में आगरा-लखनऊ एकसप्रेस-वे पर हादसा हो गया। हादसे में बाल विकास, पुष्टाहार एवं महिला कल्याण विभाग मंत्री बेबी रानी मौर्य बाल-बाल बच गईं। हादसा उस समय हुआ जब मंत्री बेबी रानी मौर्य लखनऊ जा रही थीं। शुक्रवार की रात फिरोजाबाद के नसीरपुर थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 56 किमी पर काफिले के पास से गुजरे ट्रक का टायर फट गया। साइड से जा रही कैबिनेट मंत्री की कार से ट्रक जा टकराया। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई और हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे सीओ सिरसागंज ने यातायात व्यवस्था को सुचारू कराया और दूसरी कार से कैबिनेट मंत्री को लखनऊ के लिए रवाना किया। घटना शुक्रवार की रात की है। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य जनपद हाथरस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद अपनी सरकारी गाडी फॉरच्यूनर संख्या यूपी 32 ईजी 3354...