मैनपुरी, अगस्त 21 -- आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर कानपुर से दिल्ली जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा करहल थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 90 के निकट हुआ। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। घटना गुरुवार सुबह 10:30 बजे की है। कानपुर के गोविंद नगर निवासी 35 वर्षीय सागर कपूर पुत्र अजय कपूर, दिल्ली निवासी 45 वर्षीय जितेंद्र आहूजा पुत्र अमृतलाल, कानपुर के गंगागंज निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र नीरू सैनी तथा कानपुर के ही राधानगर निवासी राजेश ओझा के साथ अपनी कार से कानपुर से दिल्ली जा रहे थे। जैसे ही इनकी कार करहल के माइलस्टोन 90 के निकट पहुंची। तभी कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार ...