एटा, जनवरी 31 -- त्तराखंड से वारदाना लेकर आगरा जा रहा ट्रक आगरा रोड पर आयशर कैंटर से टकरा गया। इस हादसे में ट्रक मालिक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर परिवार को लेकर पोस्टमार्टम पर पहुंच गए। हादसे के बाद दूसरा वाहन मौके से भाग गया। अन्य स्थानों पर हुए हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। उत्तराखंड के जनपद उद्यमसिंह नगर के नानऊमता निवासी राकेश (50) पुत्र लालाराम का ट्रक है। वह खुद ही ट्रक को चलाते हैं। गुरुवार की शाम को वहां वारदाना लेकर आगरा के लिए जा रहे थे। शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे ट्रक थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव नगला गंगा के पास पहुंचा था कि अचानक ही ट्रक आयशर कैंटर से टकरा गया। हादसे की आवाज सुन आसपास के लोग पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ट्रक में फंसे चालक को न...