एटा, जुलाई 7 -- लोक निर्माण विभाग की ओर से आगरा जाने वाली सड़क को सीसी बना दी गई है, जो सड़क बनाई गई वह करीब डेढ़ फीट ऊंची बनाई गई है। फुटपाथ को बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। फुटपाथ पर मिट्टी डाल दी है। बरसात के दिन में यह मिट्ट रुक नहीं रही है। इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। अभी हाल में आगरा रोड पर उन स्थानों पर सीसी सड़क बनवाई गई थी जिन स्थानों पर पानी भरने से खराब हो जाती हैं, इसमें एटा शहर के अलावा बसुंधरा, नगला मोहन, अवागढ़ में भी सड़क निर्माण कराया गया। लोक निर्माण विभाग की ओर से सड़क बनवा दी गई। जो सड़क बनाई गई है उसके फुटपाथ नहीं बनाए हैं। पक्के फुटपाथ के स्थानों पर सिर्फ मिट्ट डालकर छोड़ दी गई है। बरसात के दिनों में फुटपाथ पर पड़ी मिट्टी और भी अधिक फिसलनी हो गई है। जैसे ही कोई वाहन नीचे उतरता है वैसे ही वाहन फिसल जाता है...