एटा, जुलाई 7 -- आरओ, एआरओ परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को होना प्रस्तावित है। डीआईओएस डा इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को परीक्षा का आयोजन जिले में 22 केन्द्रों पर कराया जाएगा। केन्द्रों पर परीक्षा का आयोजन सीसीटीबी कैमरों, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आयोजित करायी जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि आरओ, एआरओ परीक्षा आयोजन के लिए जिला प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षा आयोजन के लिए 22 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इसमें एक परीक्षा केन्द्र पर एक हजार और अन्य 21 परीक्षा केन्द्रों पर 384-384 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगा। इस प्रकार परीक्षा में 6964 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि शासन ने परीक्षा केन्द्र...