एटा, मई 30 -- शहर के अंदर से होकर गुजरने वाले आगरा रोड पर इन दिनों धूल-मिट्टी के गुबार से राहगीरों और स्थानीय लोगों का बुरा हाल है। सड़क पर उड़ती बेहिसाब धूल ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। यहां समस्या इतनी विकराल हो चुकी है कि स्वास्थ्य संबंधी गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं और दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। शहर के अंदर वर्षों से जर्जर पड़े आगरा रोड का रोडवेज वर्कशॉप से आगरा रोड चुंगी हाल ही में आरसीसी निर्माण कराया गया है। सड़क के इस नव निर्मित टुकड़े की तराई करने के लिए मार्ग निर्माण कार्यदायी संस्था ने नाले से निकली सिल्ट की क्यारियां बनाकर उनमें पानी भर दिया। तराई पूरी होने के बाद भी सड़क को वाहन गुजरने के लिए खोल गिया गया, लेकिन वाहनों का आवागमन शुरू करने से पहले कार्यदायी संस्था ने तराई के लिए सड़क पर डाली गई सिल्ट और मिट्...