आगरा, नवम्बर 8 -- एसबीएसआर प्रीमियर लीग के दूसरे सेमीफाइनल में आगरा रॉयल्स ने शिव क्रिकेट अकादमी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। आगरा रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 233 रन बनाए। पुष्पेंद्र उपाध्याय ने 90 और ऋतिक शर्मा ने 76 रन बनाए। शिव क्रिकेट अकादमी की ओर से विनय ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए शिव क्रिकेट अकादमी की टीम आगरा रॉयल्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 17वें ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आगरा रॉयल्स ने 96 रनों से जीत दर्ज की। सत्येंद्र सिंह राणा, मुरारी लाल, गौरव कौशिक, गजेन्द्र ओझा, ऋषिकेश राणा, हरेश कटारा, शिवा जादौन, छोटू ठाकुर, जीतू और पुष्पेंद्र मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...