आगरा, दिसम्बर 1 -- आगरा रेल मंडल के 14 कर्मचारी नवंबर माह में सेवानिवृत्त हो गए। सोमवार को एपीओ दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त हुए सभी 14 रेल कर्मचारियों को समापन भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र व मेडल वितरित किए। मंडल कार्यालय में हुए समारोह में सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को एनईएफटी के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को ऑनलाइन पेंशन पेमेंट आर्डर जारी किए गए। दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लंबी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और उनके व परिवार के सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वह रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...