इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। आगरा केंट-मैनपुरी मेमू पैसेंजर में बेहेाशी की हालत में यात्री के पड़े होने की सूचना पर जीआरपी एवं रेलवे स्टाफ ने मानवीय संवेदनाओं की मिसाल पेश करते हुए मूर्छित अवस्था में उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। समय पर मदद मिलने के कारण यात्री की जान बचाना संभव हो पाया। यात्री के साथ जहरखुरानी की संभावना जताई गई है। मंगलवार को गाड़ी संख्या 64623 आगरा कैंट-मैनपुरी मेमू पैसेंजर ट्रेन आगरा कैंट से चलकर बाह-उदी होकर इटावा आ रही थी। रात्रि करीब सात बजे इंजन से दूसरी बोगी में एक अज्ञात यात्री के बेहोश पड़े देख इसकी डिप्टी स्टेशन सुपरवाइज़र उदी मोड़ के द्वारा इटावा को दी गई। सूचना ड्यूटी इंचार्ज तक पहुंचते ही आरपीएफ के एसआई हीराचन्द मीना, हमराह हेड कांस्टेबल नवीन कुमार, कांस्टेबल दीपचंद एवं स्टेशन के पॉइंट्समैन टीम ...