अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- विजयगढ़ में मजदूर परिजनों ने एलएनटी कंपनी और इंजीनियर पर लापरवाही का लगाया आरोप n विजयगढ़ शहबाजपुर के 30 वर्षीय फिरोज की हादसे में दर्दनाक मौत n रामबाग चौराहे पर चल रहा था मेट्रो निर्माण, इंजीनियर की लापरवाही विजयगढ़/आगरा, वरिष्ठ संवाददाता। आगरा मेट्रो निर्माण में दर्दनाक हादसा हुआ है। गुरुवार रात रामबाग चौराहे पर यूटिलिटी शिफ्टिंग के दौरान मिट्टी की धाय खिसकने से शहबाजपुर विजयगढ़ के मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने एलएनटी कंपनी और इंजीनियर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मृतक के बड़े भाई शमशेर खां ने बताया कि फिरोज मेट्रो परियोजना में एलएनटी कंपनी आगरा में मजदूरी का कार्य करता था। गुरुवार रात को रामबाग चौराहे पर सात-आठ फुट गहरे गडढे में पानी का पाइप निकालने का काम कर रहा था। आरोप है कि काम देख रहे कंपनी के इंजिन...