प्रमुख संवाददाता, मई 9 -- आगरा एयरफोर्स परिसर के पास (शाहगंज) में गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। डीसीपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने पैदल मार्च किया। एयरफोर्स की दीवार से सटे आबादी क्षेत्र में छतों पर जाने पर पाबंदी लगा दी गई है। पुलिस ने पैदल मार्च के दौरान लोगों को यह हिदायत दी। कई जगह से सीसीटीवी कैमरे हटवाए जा रहे हैं। पूरे इलाके में सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से आग्रह किया गया है कि सेना के किसी भी मूवमेंट का कोई वीडियो नहीं बनाएं। न ही सेना से जुड़ा कोई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे। इस इलाके में ड्रोन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया ताया कि एडीसीपी आदित्य लगातार सैन्य अधिकारियों के संपर्क में हैं। आगरा में कई जगह सैन्य क्षेत्र है। उन सभी स्थानों पर सेना के बैरियर के...